शजर के भीतर छाती चिड़िया

By salahuddin-mahmoodNovember 15, 2020
शजर के भीतर छाती चिड़िया
सम्तों को धराती चिड़िया
नन्ही नाज़ुक काली रंगत
शजर सफेदा पाती चिड़िया


गुल होती ख़ुशबू के तन में
बीनाई को लाती चिड़िया
रात के लाज़िम अँधियारे में
सूरज को बहलाती चिड़िया


काली रंगत नीली बातें
आँखों को उजलाती चिड़िया
होंटों की ख़ुशबू की जानिब
आती और शरमाती चिड़िया


बहते पानी की सूरत से
लोहू को महकाती चिड़िया
बारिश के थमते आँगन में
शजर शजर बह जाती चिड़िया


61844 viewsghazalHindi