सीम मिट्टी की है ज़र मिट्टी का है

By ahmad-kamal-hashmiMay 24, 2024
सीम मिट्टी की है ज़र मिट्टी का है
फिर भी तालिब हर बशर मिट्टी का है
इब्तिदा भी इंतिहा भी ख़ाक है
ज़ीस्त क्या है इक सफ़र मिट्टी का है


चाक पर चढ़ना सँवरना टूटना
बस ये क़िस्सा मुख़्तसर मिट्टी का है
ख़्वाब क्या है ख़्वाब का अंजाम क्या
इक घरौंदा रेत पर मिट्टी का है


मैं दु'आ बारिश की माँगूँ किस तरह
ऐ दरख़्तो मेरा घर मिट्टी का है
निभती है दोनों में देखें कब तलक
एक पत्थर हम-सफ़र मिट्टी का है


वज़'-दारी 'अहद-ए-नौ में है कहाँ
मुझ में जो है वो असर मिट्टी का है
सीना है फ़ौलाद का मेरा 'कमाल'
इस के अंदर दिल मगर मिट्टी का है


85175 viewsghazalHindi