सीना लहूलुहान है काली चटान का

By aajiz-hengan-ghatiAugust 13, 2024
सीना लहूलुहान है काली चटान का
पत्थर में भी गुमान सा होता है जान का
छोटा सा एक तिनका चिड़िया की चोंच में
शहतीर लग रहा था जो ऊँचे मकान का


क़िंदील ले के ख़ुद ही वो ख़ंदक़ में जा गिरा
ना'रा लगा रहा था अभी सावधान का
है सामने से आँख मिलाने का लुत्फ़ और
खेलेगा क्या शिकार शिकारी मचान का


'आजिज़' मेरी क़मीज़ में अटका था जो कभी
तोहफ़े का था वो फूल कि काँटा था जान का
32054 viewsghazalHindi