सिर्फ़ घुटन कम कर जाते हैं

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
सिर्फ़ घुटन कम कर जाते हैं
सब तूफ़ान उतर जाते हैं
ये कुछ देर को मिलने वाले
कितना तन्हा कर जाते हैं


वक़्त कहाँ आगे बढ़ता है
हाँ हम लोग गुज़र जाते हैं
उस के भरोसे जीने वाले
कितने सुकूँ से मर जाते हैं


हम तो इस मख़्लूक़ से अपने
रिश्ते सुन कर डर जाते हैं
86098 viewsghazalHindi