सोचा कभी नहीं था कि ऐसा करेंगे ख़्वाब
By ahmad-kamal-hashmiMay 24, 2024
सोचा कभी नहीं था कि ऐसा करेंगे ख़्वाब
आँखों से मेरी नींद का सौदा करेंगे ख़्वाब
है टूटना नसीब तो टूटा करेंगे ख़्वाब
हम तो हर एक हाल में देखा करेंगे ख़्वाब
देखो ज़रूर ख़्वाहिश-ए-ता'बीर मत करो
हलकान तुम को और ज़ियादा करेंगे ख़्वाब
दिल को बहुत 'अज़ीज़ है ये कारोबार-ए-शौक़
हम तो हमेशा बेचा ख़रीदा करेंगे ख़्वाब
ये सोच कर ही मैं ने लगाए हैं ये दरख़्त
फल दें न दें प धूप में साया करेंगे ख़्वाब
जिन को है ख़्वाब देखने की लत लगी हुई
आँखें खुली भी हों तो वो देखा करेंगे ख़्वाब
आँखों में ख़ामुशी से बसाया तो था मगर
सोचा न था कि शोर मचाया करेंगे ख़्वाब
आएगी गहरी नींद 'कमाल' आप को तभी
जब आप अपनी आँखों से मिन्हा करेंगे ख़्वाब
आँखों से मेरी नींद का सौदा करेंगे ख़्वाब
है टूटना नसीब तो टूटा करेंगे ख़्वाब
हम तो हर एक हाल में देखा करेंगे ख़्वाब
देखो ज़रूर ख़्वाहिश-ए-ता'बीर मत करो
हलकान तुम को और ज़ियादा करेंगे ख़्वाब
दिल को बहुत 'अज़ीज़ है ये कारोबार-ए-शौक़
हम तो हमेशा बेचा ख़रीदा करेंगे ख़्वाब
ये सोच कर ही मैं ने लगाए हैं ये दरख़्त
फल दें न दें प धूप में साया करेंगे ख़्वाब
जिन को है ख़्वाब देखने की लत लगी हुई
आँखें खुली भी हों तो वो देखा करेंगे ख़्वाब
आँखों में ख़ामुशी से बसाया तो था मगर
सोचा न था कि शोर मचाया करेंगे ख़्वाब
आएगी गहरी नींद 'कमाल' आप को तभी
जब आप अपनी आँखों से मिन्हा करेंगे ख़्वाब
86489 viewsghazal • Hindi