सूखा बाँझ महीना मौला पानी दे

By muzaffar-hanfiNovember 10, 2020
सूखा बाँझ महीना मौला पानी दे
सावन पीटे सीना मौला पानी दे
सारी झीलें धूल उड़ाने वालों की
अंधा हर आईना मौला पानी दे


दरिया नेकी सूखी खेती ख़ुद-ग़र्ज़ी
भूका पेट कमीना मौला पानी दे
फ़सलें आते जाते लश्कर काटेगा
अपने भाग पसीना मौला पानी दे


मछली हाँप रही है साँसें लेने को
कीचड़ में क्या जीना मौला पानी दे
मिट्टी पर बौछार 'मुज़फ़्फ़र' शे'रों की
दाना मूल नगीना मौला पानी दे


15580 viewsghazalHindi