तमाम रात मिरे साथ फिरता रहता है

By abdullah-nadeemMay 18, 2024
तमाम रात मिरे साथ फिरता रहता है
मैं सो भी जाऊँ तो आँखों में चलता रहता है
बदन है उस का कि जैसे चिनार का मौसम
वो अपनी आग में हर रात जलता रहता है


मुझे कभी जो रहे धूप का सफ़र दर-पेश
वो छाँव बन के मिरे साथ चलता रहता है
वो पेड़ सर को झुकाए खड़ा जो रहता है
वो मौसमों की बहुत मार सहता रहता है


फिर इस के बा'द कहाँ जिस्म-ओ-जाँ सँभलते हैं
वो मेरे हाथ में शब भर पिघलता रहता है
ग़मों की रुत हो या कोई ख़ुशी का मौसम हो
बदलते रहते हैं मौसम बदलता रहता है


'नदीम' उस से त'अल्लुक़ तो हम ने तोड़ लिया
मगर ये दिल है कि अब भी मचलता रहता है
66622 viewsghazalHindi