तमाम रात पड़ी थी कि दिन निकल आया
By krishna-kumar-toorNovember 4, 2020
तमाम रात पड़ी थी कि दिन निकल आया
अभी तो आँख लगी थी कि दिन निकल आया
यक़ीं हो पुख़्ता तो फिर शब बदल भी सकती है
ये बात उस ने कही थी कि दिन निकल आया
ये मोजज़ा भी हमीं पर तमाम होना था
वो बस ज़रा सा हँसी थी कि दिन निकल आया
मैं दिन निकलने का वैसे भी मुंतज़िर था बहुत
ये जान ख़्वाब हुई थी कि दिन निकल आया
सहर से पहले भला दिन कहाँ निकलता है
ज़रा सी बात बनी थी कि दिन निकल आया
ज़रा सा दर्द हुआ था कि दिल चमक उट्ठा
ज़रा सी सुब्ह हुई थी कि दिन निकल आया
करें जो ग़ौर यही है निज़ाम-ए-क़ुदरत 'तूर'
ये रात ख़त्म हुई थी कि दिन निकल आया
अभी तो आँख लगी थी कि दिन निकल आया
यक़ीं हो पुख़्ता तो फिर शब बदल भी सकती है
ये बात उस ने कही थी कि दिन निकल आया
ये मोजज़ा भी हमीं पर तमाम होना था
वो बस ज़रा सा हँसी थी कि दिन निकल आया
मैं दिन निकलने का वैसे भी मुंतज़िर था बहुत
ये जान ख़्वाब हुई थी कि दिन निकल आया
सहर से पहले भला दिन कहाँ निकलता है
ज़रा सी बात बनी थी कि दिन निकल आया
ज़रा सा दर्द हुआ था कि दिल चमक उट्ठा
ज़रा सी सुब्ह हुई थी कि दिन निकल आया
करें जो ग़ौर यही है निज़ाम-ए-क़ुदरत 'तूर'
ये रात ख़त्म हुई थी कि दिन निकल आया
69835 viewsghazal • Hindi