तेरे दीवाने को इस तरह सताया गया है

By bilal-sabirMarch 1, 2024
तेरे दीवाने को इस तरह सताया गया है
तेरी आवाज़ में अब उस को बुलाया गया है
मेरी तस्वीर को देखा तो कहा लोगों ने
यार इस को तो ज़बरदस्ती हँसाया गया है


कुन की माचिस से जलाया गया था एक दिया
वो दिया तोड़ के सूरज को बनाया गया है
हाकिम-ए-वक़्त की ये बात मैं समझा ही नहीं
आइना-ख़ाने में क्यों अंधों को लाया गया है


दिल-मोहल्ले में मुझे 'इश्क़ की दा'वत में मियाँ
ग़म खिलाया गया है अश्क पिलाया गया है
अब तो मफ़्हूम चुरा कर ही ग़ज़ल की गई है
या'नी पानी में बहुत दूध मिलाया गया है


देख दुश्मन ने बताया है तो सच होगा 'बिलाल'
मेरे बारे में तुझे जो भी बताया गया है
31172 viewsghazalHindi