तेरी तस्वीर मेरे पास नहीं

By vikas-naseebMarch 1, 2024
तेरी तस्वीर मेरे पास नहीं
और कभी होने की भी आस नहीं
तेरी महफ़िल में जा के जाम पियूँ
मेरी तक़दीर इतनी ख़ास नहीं


मेरे दिल के लहू को पीता है
कौन कहता है ख़त को प्यास नहीं
दाग़ को वो छुपाए कैसे भला
चाँद के जिस्म पर लिबास नहीं


दौड़ कर उस को मैं पकड़ लेता
मौत भी मेरे आस-पास नहीं
86864 viewsghazalHindi