तिरे ख़याल को ज़ंजीर करता रहता हूँ
By alam-khursheedMarch 24, 2022
तिरे ख़याल को ज़ंजीर करता रहता हूँ
मैं अपने ख़्वाब की ताबीर करता रहता हूँ
तमाम रंग अधूरे लगे तिरे आगे
सो तुझ को लफ़्ज़ में तस्वीर करता रहता हूँ
जो बात दिल से ज़बाँ तक सफ़र नहीं करती
उसी को शेर में तहरीर करता रहता हूँ
दुखों को अपने छुपाता हूँ मैं दफ़ीनों सा
मगर ख़ुशी को हमा-गीर करता रहता हूँ
गुज़िश्ता रुत का अमीं हूँ नए मकान में भी
पुरानी ईंट से तामीर करता रहता हूँ
मुझे भी शौक़ है दुनिया को ज़ेर करने का
मैं अपने आप को तस्ख़ीर करता रहता हूँ
ज़मीन है कि बदलती नहीं कभी महवर
मैं कैसी कैसी तदाबीर करता रहता हूँ
जो मैं हूँ उस को छुपाता हूँ सारे 'आलम' से
जो मैं नहीं हूँ वो तशहीर करता रहता हूँ
मैं अपने ख़्वाब की ताबीर करता रहता हूँ
तमाम रंग अधूरे लगे तिरे आगे
सो तुझ को लफ़्ज़ में तस्वीर करता रहता हूँ
जो बात दिल से ज़बाँ तक सफ़र नहीं करती
उसी को शेर में तहरीर करता रहता हूँ
दुखों को अपने छुपाता हूँ मैं दफ़ीनों सा
मगर ख़ुशी को हमा-गीर करता रहता हूँ
गुज़िश्ता रुत का अमीं हूँ नए मकान में भी
पुरानी ईंट से तामीर करता रहता हूँ
मुझे भी शौक़ है दुनिया को ज़ेर करने का
मैं अपने आप को तस्ख़ीर करता रहता हूँ
ज़मीन है कि बदलती नहीं कभी महवर
मैं कैसी कैसी तदाबीर करता रहता हूँ
जो मैं हूँ उस को छुपाता हूँ सारे 'आलम' से
जो मैं नहीं हूँ वो तशहीर करता रहता हूँ
26946 viewsghazal • Hindi