तू ने नज़रों से कई लोग गिराए होंगे

By aftab-shahNovember 28, 2024
तू ने नज़रों से कई लोग गिराए होंगे
हम नहीं पहले भी कुछ लोग रुलाए होंगे
शहर का शहर जो फिरता है 'अजब हालों में
तू ने आँखों से उन्हें जाम पिलाए होंगे


जिन के लहजों में अलम बातों में दुख मिलता है
मेरा अंदाज़ा है सब तेरे सताए होंगे
हम जो हर हाल में देते हैं दु'आएँ तुझ को
जाने किस फ़र्ज़ में क्या क़र्ज़ उठाए होंगे


कितने दिलदार तिरी लाश से लिपटे होंगे
कितने ग़म-ख़्वार तिरी मौत पे आए होंगे
58368 viewsghazalHindi