तुझे ढूँढता हूँ समंदर किनारे

By tuaqeer-chughtaiMarch 1, 2024
तुझे ढूँढता हूँ समंदर किनारे
मैं जब बैठता हूँ समंदर किनारे
वो दरिया गिरेगा यहीं पर किसी दिन
खड़ा सोचता हूँ समंदर किनारे


समंदर के उस पार बस्ता है कोई
जभी घूमता हूँ समंदर किनारे
समंदर बग़ल-गीर होता है मुझ से
मैं जब नाचता हूँ समंदर किनारे


सुनाता हूँ क़िस्सा उसे डूबने का
जिसे देखता हूँ समंदर किनारे
समंदर की तह ख़्वाब 'तौक़ीर' मेरा
मगर तैरता हूँ समंदर किनारे


99566 viewsghazalHindi