तुम से नहीं मिले तो किसी से नहीं मिले
By javed-sabaFebruary 26, 2024
तुम से नहीं मिले तो किसी से नहीं मिले
मिलना भी पड़ गया तो ख़ुशी से नहीं मिले
दुनिया तो क्या कि ख़ुद से भी करते रहे गुरेज़
जब तक मिले किसी से किसी से नहीं मिले
हम अपने दुश्मनों से गले मिल के आ गए
जिस के लिए गए थे उसी से नहीं मिले
आँखें वही तो हैं जो मुझे ढूँढती रहें
सूरत वही तो है जो किसी से नहीं मिले
मिलने को ज़िंदगी में सभी कुछ मिला मगर
तुम मिल गए तो लोग ख़ुशी से नहीं मिले
जो बे-तलब था उस की हमें जुस्तुजू रही
जो मिलना चाहता था उसी से नहीं मिले
देखो ये दिल अभी से बयाबाँ-नवर्द है
मिलना न हो जिसे वो अभी से नहीं मिले
मिलना भी पड़ गया तो ख़ुशी से नहीं मिले
दुनिया तो क्या कि ख़ुद से भी करते रहे गुरेज़
जब तक मिले किसी से किसी से नहीं मिले
हम अपने दुश्मनों से गले मिल के आ गए
जिस के लिए गए थे उसी से नहीं मिले
आँखें वही तो हैं जो मुझे ढूँढती रहें
सूरत वही तो है जो किसी से नहीं मिले
मिलने को ज़िंदगी में सभी कुछ मिला मगर
तुम मिल गए तो लोग ख़ुशी से नहीं मिले
जो बे-तलब था उस की हमें जुस्तुजू रही
जो मिलना चाहता था उसी से नहीं मिले
देखो ये दिल अभी से बयाबाँ-नवर्द है
मिलना न हो जिसे वो अभी से नहीं मिले
23301 viewsghazal • Hindi