तुम्हारा ऐसे घर जाना बहुत तकलीफ़ देता है

By abdullah-minhaj-khanMay 18, 2024
तुम्हारा ऐसे घर जाना बहुत तकलीफ़ देता है
लड़ाई हम से कर जाना बहुत तकलीफ़ देता है
बज़ाहिर 'इश्क़ का इज़हार कर तो लेती है लेकिन
मगर उस का मुकर जाना बहुत तकलीफ़ देता है


वो जिस ने मुझ को हर इक मोड़ पे आकर सँभाला है
अब उस का यूँ बिखर जाना बहुत तकलीफ़ देता है
बुलंदी से उतर कर कोई भी मरता नहीं लेकिन
निगाहों से उतर जाना बहुत तकलीफ़ देता है


जहाँ से चल के मीलों आ गए हैं सू-ए-मंज़िल हम
पलट कर फिर उधर जाना बहुत तकलीफ़ देता है
किसी से 'इश्क़ में 'मिनहाज' दुश्वारी नहीं लेकिन
मगर हद से गुज़र जाना बहुत तकलीफ़ देता है


29718 viewsghazalHindi