तुम को देखा तो ये ख़याल आया

By javed-akhtarMarch 12, 2024
तुम को देखा तो ये ख़याल आया
ज़िंदगी धूप तुम घना साया
आज फिर दिल ने इक तमन्ना की
आज फिर दिल को हम ने समझाया


तुम चले जाओगे तो सोचेंगे
हम ने क्या खोया हम ने क्या पाया
हम जिसे गुनगुना नहीं सकते
वक़्त ने ऐसा गीत क्यूँ गाया


67281 viewsghazalHindi