तुम ने गर मुझ को कभी दिल से पुकारा होता

By aatish-muradabadiSeptember 8, 2024
तुम ने गर मुझ को कभी दिल से पुकारा होता
फिर बुलंदी पे मोहब्बत का सितारा होता
मेरे हाथों में अगर हाथ तुम्हारा होता
कितना दिलकश वो मिरी जान नज़ारा होता


बस तख़य्युल है तिरी याद है तन्हाई है
काश ऐसे में मुझे तू ने पुकारा होता
अपने महबूब की बस एक झलक पाने को
यार बेचैन कभी दिल न हमारा होता


तू जो मिल जाता तो मिल जातीं जहाँ की ख़ुशियाँ
तेरा हर ज़ुल्म-ओ-सितम मुझ को गवारा होता
तिश्नगी होंटों पे होती न नमी आँखों में
वक़्त-ए-आख़िर जो अगर साथ तुम्हारा होता


36024 viewsghazalHindi