उदास रहने को तो सब उदास रहते हैं
By ahmad-kamal-hashmiMay 24, 2024
उदास रहने को तो सब उदास रहते हैं
मिरी तरह से मगर कब उदास रहते हैं
दिखाई देना हो जब ख़ुश तो क्यों उदास रहें
उदास रहना हो जब तब उदास रहते हैं
पुराने ढंग से कल हम उदास रहते थे
नए तरीक़े से हम अब उदास रहते हैं
सहर-ता-शाम बहुत ख़ुश दिखाई दें भी तो क्या
उतरने लगती है जब शब उदास रहते हैं
किसी को रहने नहीं देती है ये दुनिया ख़ुश
उदासी की है ये मकतब उदास रहते हैं
उदास रहना भी ख़ुश रहने के बराबर है
समझ में आ गया ये जब उदास रहते हैं
ये चाँद और सितारे ये फूल और जुगनू
'कमाल' उस के लिए सब उदास रहते हैं
मिरी तरह से मगर कब उदास रहते हैं
दिखाई देना हो जब ख़ुश तो क्यों उदास रहें
उदास रहना हो जब तब उदास रहते हैं
पुराने ढंग से कल हम उदास रहते थे
नए तरीक़े से हम अब उदास रहते हैं
सहर-ता-शाम बहुत ख़ुश दिखाई दें भी तो क्या
उतरने लगती है जब शब उदास रहते हैं
किसी को रहने नहीं देती है ये दुनिया ख़ुश
उदासी की है ये मकतब उदास रहते हैं
उदास रहना भी ख़ुश रहने के बराबर है
समझ में आ गया ये जब उदास रहते हैं
ये चाँद और सितारे ये फूल और जुगनू
'कमाल' उस के लिए सब उदास रहते हैं
84610 viewsghazal • Hindi