उड़ने की कोई अच्छी सज़ा दीजिए हमें

By hamza-bilalFebruary 26, 2024
उड़ने की कोई अच्छी सज़ा दीजिए हमें
बेहतर ये है कि आप गिरा दीजिए हमें
जितनी भी तोहमतें हैं लगा दीजिए हमें
कुछ तो मोहब्बतों का सिला दीजिए हमें


पहले समुंदरों में डुबा दीजिए हमें
फिर साहिलों से ख़ूब सदा दीजिए हमें
हम लोग सीरतों के हैं क़ाइल सो आप भी
इक बार आज़मा के गँवा दीजिए हमें


जैसे कि भूल जाते हैं 'अहद-ए-वफ़ा को आप
उस ही अदा से आज भुला दीजिए हमें
78860 viewsghazalHindi