उड़ने की कोई अच्छी सज़ा दीजिए हमें
By hamza-bilalFebruary 26, 2024
उड़ने की कोई अच्छी सज़ा दीजिए हमें
बेहतर ये है कि आप गिरा दीजिए हमें
जितनी भी तोहमतें हैं लगा दीजिए हमें
कुछ तो मोहब्बतों का सिला दीजिए हमें
पहले समुंदरों में डुबा दीजिए हमें
फिर साहिलों से ख़ूब सदा दीजिए हमें
हम लोग सीरतों के हैं क़ाइल सो आप भी
इक बार आज़मा के गँवा दीजिए हमें
जैसे कि भूल जाते हैं 'अहद-ए-वफ़ा को आप
उस ही अदा से आज भुला दीजिए हमें
बेहतर ये है कि आप गिरा दीजिए हमें
जितनी भी तोहमतें हैं लगा दीजिए हमें
कुछ तो मोहब्बतों का सिला दीजिए हमें
पहले समुंदरों में डुबा दीजिए हमें
फिर साहिलों से ख़ूब सदा दीजिए हमें
हम लोग सीरतों के हैं क़ाइल सो आप भी
इक बार आज़मा के गँवा दीजिए हमें
जैसे कि भूल जाते हैं 'अहद-ए-वफ़ा को आप
उस ही अदा से आज भुला दीजिए हमें
78860 viewsghazal • Hindi