उफ़्ताद तबीअत से इस हाल को हम पहुँचे

By zia-jalandhariNovember 30, 2020
उफ़्ताद तबीअत से इस हाल को हम पहुँचे
शिद्दत की मोहब्बत में शिद्दत ही के ग़म पहुँचे
अहवाल बताएँ क्या रस्ते की सुनाएँ क्या
ब-हालत-ए-ज़ार आए बा-दीदा-ए-नम पहुँचे


जिस चेहरे को देखा वो आईना-ए-दूरी था
दीवार की सूरत था जिस दर पे क़दम पहुँचे
कुछ लब पे कुछ आँखों में ले आए सजा कर हम
जो रंज कि हाथ आए जो ग़म कि बहम पहुँचे


क़त-ए-सर-ए-शाख़-ए-नर्म आग़ाज़-ए-नुमू-ए-नौ
सदमे मिरी चाहत को पहुँचे तो प कम पहुँचे
वो शाख़ बने-सँवरे वो शाख़ फले-फूले
जिस शाख़ पे धूप आए जिस शाख़ को नम पहुँचे


75143 viewsghazalHindi