उम्मीद-वार-ए-लुत्फ़ नहीं हैं किसी से हम

By naresh-kumar-dardNovember 10, 2020
उम्मीद-वार-ए-लुत्फ़ नहीं हैं किसी से हम
मायूस इस लिए भी नहीं ज़िंदगी से हम
उन की जफ़ाएँ सह न सके ख़ुश-दिली से हम
क्या सुल्ह कर सकेंगे ग़म-ए-ज़िंदगी से हम


हैं मस्त और बे-ख़ुद-ओ-सरशार आज तक
इक रोज़ क्या मिले थे किसी अजनबी से हम
वो अब हमारे पहलू में बैठे हुए हैं 'दर्द'
डर ये है मर न जाएँ कहीं इस ख़ुशी से हम


89027 viewsghazalHindi