उन के सीने पे रख के सर हम ने

By vikas-naseebMarch 1, 2024
उन के सीने पे रख के सर हम ने
तय किया रात का सफ़र हम ने
उन के चेहरे को देख कर हम ने
चाँद देखा न 'उम्र भर हम ने


'उम्र हम ने बढ़ा ली है अपनी
डाल के उन पे इक नज़र हम ने
हो गई हम पे मेहरबाँ क़ुदरत
जा के जब चूमा उन का दर हम ने


उन की यादों को उन के ख़्वाबों को
चुन लिया अपना हम-सफ़र हम ने
'उम्र भर जो कभी न कम होगा
उन पे छोड़ा है वो असर हम ने


उन का बोसा लिया तसल्ली से
प्यार से थाम के कमर हम ने
89922 viewsghazalHindi