उन को अपने क़रीब देखा है

By ajeet-kumar-dilMay 29, 2024
उन को अपने क़रीब देखा है
ख़्वाब मैं ने 'अजीब देखा है
मेरी आँखों से जितना दूर है वो
उतना दिल के क़रीब देखा है


'इश्क़ को कुछ न दे सका ख़ैरात
हुस्न को भी ग़रीब देखा है
पस्ती-ए-हाल पर न हो मायूस
किस ने अपना नसीब देखा है


दिल गया देखते हैं उस बुत को
सानेहा ये 'अजीब देखा है
57350 viewsghazalHindi