उन से कहता हूँ याद कर मुझ को

By vikas-naseebMarch 1, 2024
उन से कहता हूँ याद कर मुझ को
याद करते नहीं मगर मुझ को
आशियाने पे आ गिरेगी बर्क़
यूँही रहने दे दर-ब-दर मुझ को


मैं गया जो तिरे बिना वापस
काट खाएगा मेरा घर मुझ को
सो के उठते ही मैं ने जाम पिया
शाम लगती है अब सहर मुझ को


हाल ऐसा हुआ है ग़म में तिरे
मर जा कहता है चारागर मुझ को
32647 viewsghazalHindi