उस की चाह में अब के ये भी कमाल हुआ

By krishna-kumar-toorNovember 4, 2020
उस की चाह में अब के ये भी कमाल हुआ
ख़ुद से मैं बाहर आया तो एक मिसाल हुआ
दर्द की बेड़ी शाम से ही बज उठती है
मैं तो उस के फ़िराक़ में और निढाल हुआ


वो मेरी तारीफ़ का अब मोहताज नहीं
वो चेहरा तो ख़ुद ही एक मिसाल हुआ
ख़ुद ही चराग़ अब अपनी लौ से नालाँ है
नक़्श ये क्या उभरा ये कैसा ज़वाल हुआ


अब तो सन्नाटा भी बोलता लगता है
अपने आप में ये भी एक कमाल हुआ
मैं अपनी तन्हाई से शायद आजिज़ था
इस आहट का वर्ना कैसे ख़याल हुआ


वो भी मुझ को भुला के बहुत ख़ुश बैठा है
मैं भी उस को छोड़ के 'तूर' निहाल हुआ
30435 viewsghazalHindi