दिल से निकली है गर दु'आ मेरी

By vikas-naseebMarch 1, 2024
दिल से निकली है गर दु'आ मेरी
रंग लाएगी हर दु'आ मेरी
एक दिन उन को और कोई नहीं
लाएगी मेरे घर दु'आ मेरी


देखना ख़ुद-बख़ुद ही दे देगी
उन को मेरी ख़बर दु'आ मेरी
उन को हर ग़म से दूर रक्खेगी
देखना 'उम्र भर दु'आ मेरी


चारागर रहने दे दवा अपनी
ज़ख़्म को देगी भर दु'आ मेरी
उन के दिल में मिरी जगह कर दे
कुछ तो कर कुछ तो कर दु'आ मेरी


13906 viewsghazalHindi