वही दुनिया वही सब पहले जैसा
By tuaqeer-chughtaiMarch 1, 2024
वही दुनिया वही सब पहले जैसा
मगर मैं हूँ न वो अब पहले जैसा
मैं उस को भूलता ही जा रहा हूँ
बना दे मुझ को यारब पहले जैसा
मुझे इस हाल तक पहुँचाने वाला
रहा है आप भी कब पहले जैसा
तुम्हारे बा'द कुछ बदला नहीं है
वही मैं हूँ वही सब पहले जैसा
मगर मैं हूँ न वो अब पहले जैसा
मैं उस को भूलता ही जा रहा हूँ
बना दे मुझ को यारब पहले जैसा
मुझे इस हाल तक पहुँचाने वाला
रहा है आप भी कब पहले जैसा
तुम्हारे बा'द कुछ बदला नहीं है
वही मैं हूँ वही सब पहले जैसा
40985 viewsghazal • Hindi