वो दिन कितना अच्छा था

By mohammad-alviMay 20, 2024
वो दिन कितना अच्छा था
मैं जी भर के रोया था
हवा ठुमक के चलती थी
हाथों में गुलदस्ता था


हूक सी उठती थी दिल में
ऊँचा नीचा रस्ता था
यही पेड़ थे पहले भी
यहीं कहीं इक चश्मा था


चश्मे का सोया पानी
मुझ देख के चौंका था
पानी छोड़ के इक गीदड़
इक झाड़ी में लपका था


दो मेंडक टर्राए थे
एक परिंदा चीख़ा था
इक कछवा इक पत्थर पर
पत्थर बन के बैठा था


मैं पानी में उतरा तो
पानी ज़ोर से उछला था
पहले भी इस जंगल से
एक बार मैं गुज़रा था


लेकिन पहली बार 'अल्वी'
याद नहीं क्या सोचा था
43388 viewsghazalHindi