वो ही अंदाज़-ए-दिलबरी है अभी
By aleena-itratJune 2, 2024
वो ही अंदाज़-ए-दिलबरी है अभी
उस की बातों में दिलकशी है अभी
कश्ती-ए-दिल बहक न जाए कहीं
मौज-दर-मौज गुम रही है अभी
किसी तूफ़ान का इशारा है
ये जो सफ़्फ़ाक ख़ामुशी है अभी
राख से अब भी उठ रहा है धुआँ
याद-ए-माज़ी सुलग रही है अभी
'इश्क़ में सब तो हद से पार हुए
पर हमें एहतियात सी है अभी
'अहद-ओ-पैमाँ करेंगे फ़ुर्सत से
कोई जल्दी नहीं पड़ी है अभी
क्या मोहब्बत ही की 'अलामत है
उस की पलकों में जो नमी है अभी
उस की बातों में दिलकशी है अभी
कश्ती-ए-दिल बहक न जाए कहीं
मौज-दर-मौज गुम रही है अभी
किसी तूफ़ान का इशारा है
ये जो सफ़्फ़ाक ख़ामुशी है अभी
राख से अब भी उठ रहा है धुआँ
याद-ए-माज़ी सुलग रही है अभी
'इश्क़ में सब तो हद से पार हुए
पर हमें एहतियात सी है अभी
'अहद-ओ-पैमाँ करेंगे फ़ुर्सत से
कोई जल्दी नहीं पड़ी है अभी
क्या मोहब्बत ही की 'अलामत है
उस की पलकों में जो नमी है अभी
41554 viewsghazal • Hindi