वो मिट्टी का सितारा है हमारा
By nomaan-shauqueFebruary 28, 2024
वो मिट्टी का सितारा है हमारा
तयम्मुम पर गुज़ारा है हमारा
सुख़न का हुस्न बढ़ जाता है इस से
ख़मोशी इस्ति'आरा है हमारा
इधर कोई मोहब्बत से न देखे
यही इक दिल बिचारा है हमारा
हमें ज़िंदा किया जाए तो उस पर
वही दा'वा दुबारा है हमारा
किसी की दख़्ल-अंदाज़ी नहीं है
ये 'इश्क़ ऐसा इदारा है हमारा
कई फ़िर'औन हैं हम-‘अस्र अपने
समझ लीजे इशारा है हमारा
तयम्मुम पर गुज़ारा है हमारा
सुख़न का हुस्न बढ़ जाता है इस से
ख़मोशी इस्ति'आरा है हमारा
इधर कोई मोहब्बत से न देखे
यही इक दिल बिचारा है हमारा
हमें ज़िंदा किया जाए तो उस पर
वही दा'वा दुबारा है हमारा
किसी की दख़्ल-अंदाज़ी नहीं है
ये 'इश्क़ ऐसा इदारा है हमारा
कई फ़िर'औन हैं हम-‘अस्र अपने
समझ लीजे इशारा है हमारा
48279 viewsghazal • Hindi