ये बात वक़्त से पहले कहाँ समझते हैं

By alam-khursheedJune 1, 2024
ये बात वक़्त से पहले कहाँ समझते हैं
हम इक सराए को अपना मकाँ समझते हैं
यक़ीं किसी को नहीं अपनी बे-सबाती का
सब अपने आप को शाह-ए-ज़माँ समझते हैं


बस इक उड़ान भरी है अभी ख़लाओं तक
इसी को अहल-ए-ज़मीं आसमाँ समझते हैं
हमें भी खींचती है इस की हर कशिश लेकिन
ये ख़ाक-दाँ है इसे ख़ाक-दाँ समझते हैं


ये लोग इतने फ़सुर्दा इसी लिए तो नहीं
कि दूसरों को बहुत शादमाँ समझते हैं
ख़ुदा उन्हें भी हो तौफ़ीक़ इस 'इबादत की
मोहब्बतों को जो कार-ए-ज़ियाँ समझते हैं


66341 viewsghazalHindi