ये दिल जो दर्द-ए-मोहब्बत से बे-क़रार नहीं
By amjad-ali-ghaznawiOctober 2, 2021
ये दिल जो दर्द-ए-मोहब्बत से बे-क़रार नहीं
वो सुब्ह-ए-शौक़ नहीं शाम-ए-इंतिज़ार नहीं
किसी निगाह में मस्ती नहीं ख़ुमार नहीं
ये कोई और हैं साक़ी ये बादा-ख़्वार नहीं
तुम्हारी शाख़-ए-नशेमन में बर्ग-ओ-बार नहीं
बहार में भी तुम्हारे लिए बहार नहीं
गुलों की ग़ुंचों की पज़मुर्दगी से ज़ाहिर है
चमन में आज भी हालात साज़गार नहीं
रविश रविश पे ये काँटे तो ख़ैर काँटे हैं
यहाँ तो लाला-ओ-गुल का भी ए'तिबार नहीं
रह-ए-ख़िरद में ब-हर-गाम लाख काँटे हैं
जुनूँ की राह में हाइल ये ख़ार-ज़ार नहीं
तुम्हारा दस्त-ए-जुनूँ क्या अभी नहीं उट्ठा
तअ'य्युनात के पर्दे जो तार तार नहीं
अजीब हाल है इस गुलसितान-ए-हस्ती का
कभी बहार है इस में कभी बहार नहीं
वो दूसरों के लिए क्या बनेंगे चश्मा-ए-फ़ैज़
जो आप अपने गुनाहों पे शर्मसार नहीं
ये संग-ओ-ख़िश्त जो हों मो'तबर तो हों लेकिन
इस आदमी का बहर-हाल ए'तिबार नहीं
ये आज-कल की बहारें भी रूह-फ़र्सा हैं
वहीं सुकूँ है ब-ज़ाहिर जहाँ बहार नहीं
उठा के जाम-ओ-सुबू ख़ुद उंडेल लेते हैं
हमारी बज़्म में साक़ी का इंतिज़ार नहीं
ये देखते हो जो 'अमजद' को मय-कदा-बर-दोश
वो मय-फ़रोश है मय-नोश-ओ-मय-गुसार नहीं
वो सुब्ह-ए-शौक़ नहीं शाम-ए-इंतिज़ार नहीं
किसी निगाह में मस्ती नहीं ख़ुमार नहीं
ये कोई और हैं साक़ी ये बादा-ख़्वार नहीं
तुम्हारी शाख़-ए-नशेमन में बर्ग-ओ-बार नहीं
बहार में भी तुम्हारे लिए बहार नहीं
गुलों की ग़ुंचों की पज़मुर्दगी से ज़ाहिर है
चमन में आज भी हालात साज़गार नहीं
रविश रविश पे ये काँटे तो ख़ैर काँटे हैं
यहाँ तो लाला-ओ-गुल का भी ए'तिबार नहीं
रह-ए-ख़िरद में ब-हर-गाम लाख काँटे हैं
जुनूँ की राह में हाइल ये ख़ार-ज़ार नहीं
तुम्हारा दस्त-ए-जुनूँ क्या अभी नहीं उट्ठा
तअ'य्युनात के पर्दे जो तार तार नहीं
अजीब हाल है इस गुलसितान-ए-हस्ती का
कभी बहार है इस में कभी बहार नहीं
वो दूसरों के लिए क्या बनेंगे चश्मा-ए-फ़ैज़
जो आप अपने गुनाहों पे शर्मसार नहीं
ये संग-ओ-ख़िश्त जो हों मो'तबर तो हों लेकिन
इस आदमी का बहर-हाल ए'तिबार नहीं
ये आज-कल की बहारें भी रूह-फ़र्सा हैं
वहीं सुकूँ है ब-ज़ाहिर जहाँ बहार नहीं
उठा के जाम-ओ-सुबू ख़ुद उंडेल लेते हैं
हमारी बज़्म में साक़ी का इंतिज़ार नहीं
ये देखते हो जो 'अमजद' को मय-कदा-बर-दोश
वो मय-फ़रोश है मय-नोश-ओ-मय-गुसार नहीं
18479 viewsghazal • Hindi