ये जादू-ए-जमाल किसी दीदा-वर से पूछ

By syed-ahmed-shameemNovember 22, 2020
ये जादू-ए-जमाल किसी दीदा-वर से पूछ
आईना क्या बताएगा मेरी नज़र से पूछ
इज़हार-ए-दर्द मेरी ज़बाँ से न हो सका
ऐ शोख़ दिल का हाल मिरी चश्म-ए-तर से पूछ


अहद-ए-बहार में भी गुलाबों के क्यूँ हरम
मिस्मार हो रहे हैं नसीम-ए-सहर से पूछ
वहशत में भी किया हुआ क्या क्या नहीं हुआ
कुछ अपनी रहगुज़ार से कुछ संग-ए-दर से पूछ


शाम-ए-विसाल दोस्त कहाँ खो गई 'शमीम'
वीरानी-ए-हयात की इस दोपहर से पूछ
45448 viewsghazalHindi