ये लौ कैसी है जो इक साँस भी मद्धम नहीं होती

By mohammad-abbas-safiirNovember 6, 2020
ये लौ कैसी है जो इक साँस भी मद्धम नहीं होती
भुलाने पर भी ज़ालिम याद उस की कम नहीं होती
ये मतलब-आश्ना दुनिया ये ज़ालिम बेवफ़ा दुनिया
शरीक-ए-ऐश कर लीजे शरीक-ए-ग़म नहीं होती


अदम के जाने वाले क़ाफ़िले दिन-रात चलते हैं
मगर इस अंजुमन की दिलकशी कुछ कम नहीं होती
न पूछ ऐ हम-नशीं रूदाद-हा-ए-शाम-ए-ग़म हम से
क़यामत की सहर होती है शाम-ए-ग़म नहीं होती


भुलाया है मुझे तू ने तिरी बरहम-मिज़ाजी ने
मगर बेदर्द तेरी याद फिर भी कम नहीं होती
नहीं वाक़िफ़ तू ऐ दिल आतिश-ए-सोज़-ए-मोहब्बत से
ये दौलत जिस क़दर आती है घर में कम नहीं होती


'सफ़ीर' अब तक तो रूदाद-ए-मोहब्बत ख़ाम है तेरी
अभी तो आँख भी फ़र्त-ए-अलम से नम नहीं होती
30054 viewsghazalHindi