यूँ चक्खो तो फीका पानी
By ahmad-kamal-hashmiMay 24, 2024
यूँ चक्खो तो फीका पानी
प्यास लगे तो मीठा पानी
चाहत का अंदाज़ा कर के
मैं प्यासा तू ठंडा पानी
लोग सज़ाएँ काट रहे हैं
दुनिया भी है काला पानी
उस की सख़ावत अल्लह अल्लह
भूके को है देता पानी
हक़-गोई का मुजरिम हूँ मैं
बंद है मेरा हुक़्क़ा पानी
मेरी आँख से टपका है जो
आधा ख़ून है आधा पानी
सादा है कोई रंग नहीं है
बिल्कुल मेरे जैसा पानी
प्यास लगे तो मीठा पानी
चाहत का अंदाज़ा कर के
मैं प्यासा तू ठंडा पानी
लोग सज़ाएँ काट रहे हैं
दुनिया भी है काला पानी
उस की सख़ावत अल्लह अल्लह
भूके को है देता पानी
हक़-गोई का मुजरिम हूँ मैं
बंद है मेरा हुक़्क़ा पानी
मेरी आँख से टपका है जो
आधा ख़ून है आधा पानी
सादा है कोई रंग नहीं है
बिल्कुल मेरे जैसा पानी
98502 viewsghazal • Hindi