यूँ हिरासाँ उस का दिल है दोस्तों के दरमियाँ

By aatish-muradabadiJune 11, 2024
यूँ हिरासाँ उस का दिल है दोस्तों के दरमियाँ
रात जैसे हो गई हो दुश्मनों के दरमियाँ
इस अँधेरी रात में जुगनू नज़र आते नहीं
चाँद ओझल हो गया है बादलों के दरमियाँ


संग-दिल हैं सब यहाँ पर हम किसे अपना कहें
बज़्म में तन्हा सा हूँ मैं नफ़रतों के दरमियाँ
रुख़ से पर्दा जब उठा तो सब हक़ीक़त खुल गई
चाँद सा मुखड़ा भी इक है ज़ालिमों के दरमियाँ


होश-मंदी है ज़रूरी मौसमों को देख कर
कुछ भँवर भी उड़ रहे हैं तितलियों के दरमियाँ
देख लो तक़दीर भी नाकाम हो कर रह गई
आज नासेह आ फँसा है हाजियों के दरमियाँ


जाम मय मीना है 'आतिश' साथ में है साक़िया
अब न कोई आए बस इन मस्तियों के दरमियाँ
17935 viewsghazalHindi