यूँ तो अहबाब को सब अच्छा नज़र आएगा

By aarib-hasimiApril 6, 2023
यूँ तो अहबाब को सब अच्छा नज़र आएगा
कोई मुफ़्लिस कोई दरमाँदा नज़र आएगा
फिर तुम्हें मेरी अज़िय्यत की समझ आएगी
जब कोई ख़्वाब तुम्हें आधा नज़र आएगा


चौक से सीधी गली घर की तरफ़ जाती है
मोड़ मुड़ते ही वो दरवाज़ा नज़र आएगा
तुम मिरी आँख से दुनिया को अगर देखोगे
फिर मोहब्बत में भी ख़म्याज़ा नज़र आएगा


चाँदनी रात में कुछ परियाँ वहाँ आती हैं
देखने के लिए शहज़ादा नज़र आएगा
देखते रहना कि अब मैं ने सफ़र करना है
देखने वालों को इक साया नज़र आएगा


अपनी अंखों को छलकने नहीं देना 'आरिब'
एक दरवेश तुम्हें प्यासा नज़र आएगा
47604 viewsghazalHindi