ज़र्द होने से हरा होने से क्या होना है

By sajid-raheemFebruary 28, 2024
ज़र्द होने से हरा होने से क्या होना है
कोई समझाए कि क्या होने से क्या होना है
तू ने रहना तो यहीं है मिरे दिल के अंदर
मेरा मतलब है जुदा होने से क्या होना है


अच्छे लोगों को ही रहता है मुकाफ़ात का ख़ौफ़
वो बुरा है तो बुरा होने से क्या होना है
यार आवाज़ तो दे कोई इशारा तो करे
सिर्फ़ खिड़की में खड़ा होने से क्या होना है


अपना होने नहीं देता मुझे होने का दुख
ऐसे 'आलम में तिरा होने से क्या होना है
बात तब हो कि कोई आँख भी रस्ता देखे
सिर्फ़ दरवाज़ा खुला होने से क्या होना है


बस यही होगा कि मिल जाएँगे कुछ दर्द नए
और तो शहर नया होने से क्या होना है
फ़ैसला वो जिसे हासिल हो सनद लोगों की
सिर्फ़ काग़ज़ पे लिखा होने से क्या होना है


जब कि इस शहर के सब लोग हैं अंधे बहरे
हर्फ़ होने से सदा होने से क्या होना है
98628 viewsghazalHindi