ज़र्द यादों से भर दिया है मुझे

By nomaan-shauqueFebruary 28, 2024
ज़र्द यादों से भर दिया है मुझे
किस ने वीरान कर दिया है मुझे
हफ़्त-अफ़्लाक सैर की ख़ातिर
क़ैद रहने को घर दिया है मुझे


चख लिया उस ने प्यार थोड़ा सा
और फिर ज़ह्र कर दिया है मुझे
इतना ख़ाली नहीं रखा उस ने
लम्स भी ख़्वाब भर दिया है मुझे


काम ही क्या था चाहने के सिवा
तुम ने बेकार कर दिया है मुझे
19640 viewsghazalHindi