सब कुछ अल्लाह ने दे रखा है शौहर के सिवा

By अकबर-इलाहाबादीMay 30, 2024
कलकत्ता की मशहूर मुग़न्निया गौहर जान एक मर्तबा इलाहाबाद गई और जानकी बाई ‎तवाइफ़ के मकान पर ठहरी। जब गौहर जान रुख़्सत होने लगी तो अपनी मेज़बान से कहा कि ‎‎“मेरा दिल ख़ान बहादुर सय्यद अकबर इलाहाबादी से मिलने को बहुत चाहता है।” जानकी ‎बाई ने कहा कि “आज मैं वक़्त मुक़र्रर कर लूंगी
कल चलेंगे।” चुनांचे दूसरे दिन दोनों अकबर ‎इलाहाबादी के हाँ पहुँचीं। जानकी बाई ने तआ’रुफ़ कराया और कहा ये कलकत्ता की निहायत ‎मशहूर-ओ-मारूफ़ मुग़न्निया गौहर जान हैं। आपसे मिलने का बेहद इश्तियाक़ था
लिहाज़ा ‎इनको आपसे मिलाने लाई हूँ। अकबर ने कहा
“ज़हे नसीब


वरना मैं न नबी हूँ न इमाम
न ‎ग़ौस
न क़ुतुब और न कोई वली जो क़ाबिल-ए-ज़ियारत ख़्याल किया जाऊं। पहले जज था ‎अब रिटायर हो कर सिर्फ़ अकबर रह गया हूँ। हैरान हूँ कि आपकी ख़िदमत में क्या तोहफ़ा ‎पेश करूँ। ख़ैर एक शे’र बतौर यादगार लिखे देता हूँ।” ये कह कर मुंदरिजा ज़ैल शे’र एक ‎काग़ज़ पर लिखा और गौहर जान के हवाले किया



ख़ुशनसीब आज भला कौन है गौहर के सिवा
सब कुछ अल्लाह ने दे रखा है शौहर के सिवा
38654 viewslatiifeEnglish