एक आँख का वायसराय

By अब्दुल-मजीद-सालिकApril 24, 2024
मौलाना अब्दुल मजीद सालिक हश्शाश-ओ-बश्शाश रहने के आ’दी थे और जब तक दफ़्तर में ‎रहते
दफ़्तर क़हक़हा-ज़ार रहता। उनकी तहरीरों में भी उनकी तबीयत की तरह शगुफ़्तगी ‎होती थी। जब लार्ड वेवल हिंदुस्तान के वायसराय मुक़र्रर हुए तो सालिक ने अनोखे ढंग से ‎बताया कि वो एक आँख से महरूम हैं। चुनांचे मौलाना सालिक ने इन्क़िलाब के मज़ाहिया ‎कॉलम “अफ़कार-ओ-हवादिस” में लिखा

‎“लार्ड वेवल के वायसराय मुक़र्रर होने का ये वा’दा है कि वो सबको एक आँख से देखेंगे।”‎


90912 viewslatiifeEnglish