क्रिकेट कोच

By अज्ञातOctober 5, 2023
शौहर ने बीवी के सामने बे-तहाशा क़हक़हे लगाते हुए कहा
“अपने हमीद साहब की बेगम भी ख़ूब हैं। हम क्रिकेट के कोच के बारे में गुफ़्तगु कर रहे थे
हमारी गुफ़्तगु सुनकर वो ये समझीं कि कोच के चार पहिए होते हैं।
ये कह कर वो फिर से क़हक़हे लगाने लगा। उनकी बीवी भी क़हक़हे लगाने में शरीक हो गईं। दोनों मियाँ बीवी जब दिल खोल कर ख़ूब हंस चुके तो बीवी ने सरगोशी के अंदाज़ में शौहर से पूछा।


अच्छा तो क्रिकेट कोच में कितने पहिए होते हैं?
73696 viewslatiifeEnglish