सर पर क्या है

By अज्ञातOctober 5, 2023
बेटा स्कूल से वापस आकर माँ से बोला: “अम्मी! अम्मी! देखिए तो मेरे सर पर क्या हैं?’’
माँ ने ग़ौर से देखकर कहा: “बेटे तुम्हारे सर पर तो सिर्फ बाल हैं।”
“क्या सिर्फ बाल?” बेटे ने हैरत से पूछा
माँ ने कहा : हाँ भई सिर्फ और सिर्फ बाल हैं


इसके सिवा कुछ नहीं।
बेटे ने कहा : “अम्मी मास्टर साहब कितने झूटे हैं
कह रहे थे हमारे इमतिहान सर पर आगए हैं।”
48584 viewslatiifeEnglish