आख़री हतक

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
नमाज़ ख़त्म हो गई
किसी ने ज़ोर से कहा
चेहरा देख लीजिए
कोई क़दम नहीं बढ़ा


कफ़न का बंद खोल कर
फिर से कस दिया गया
कोई क़दम नहीं बढ़ा
ख़ुदा ही जाने सच था या मुझे लगा


कि इस हतक पे
उस का ज़र्द चेहरा
थोड़ा और ज़र्द पड़ गया
68606 viewsnazmHindi