आओ फिर से दिया जलाएँ
By atal-bihari-vajpayeeOctober 27, 2020
भरी दो-पहरी में अँधियारा
सूरज परछाईं से हारा
अंतरत्म का नेह निचोड़ें बुझी हुई बाक़ी सुलगाएँ
आओ फिर से दिया जलाएँ
हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्तमान के मोह जाल में आने वाला कल न भुलाएँ
आओ फिर से दिया जलाएँ
आहूती बाक़ी यग्य अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज्र बनाने नौ दधीची हड्डियाँ गलाएँ
आओ फिर से दिया जलाएँ
सूरज परछाईं से हारा
अंतरत्म का नेह निचोड़ें बुझी हुई बाक़ी सुलगाएँ
आओ फिर से दिया जलाएँ
हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्तमान के मोह जाल में आने वाला कल न भुलाएँ
आओ फिर से दिया जलाएँ
आहूती बाक़ी यग्य अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज्र बनाने नौ दधीची हड्डियाँ गलाएँ
आओ फिर से दिया जलाएँ
62808 viewsnazm • Hindi