अना का कौन सा चेहरा था वो
By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
अना का कौन सा चेहरा था वो
मैं ये समझ पाया नहीं हूँ आज तक
ख़बर ये आई थी
तबी'अत रात से बेहतर है कुछ इस वक़्त उन की
मुझे ये बात सुन कर तो ख़ुशी से झूम उठना चाहिए था
मगर मैं चुप खड़ा था
ये शायद वो नहीं था जो मैं सुनना चाहता था
तो क्या इस ख़ास पल में
मैं उन की मौत का ख़्वाहाँ था
और वो भी इस ज़रा सी बात पर
कि मैं ने रात यूँही दोस्तों के बीच में ये कह दिया था
मुझे आसार कुछ अच्छे नहीं लगते
सवेरे तक भी ये ज़िंदा अगर रह जाएँ तो जानो
कहा पूरा न होने की मिरी
बे'इज़्ज़ती
किसी की जान से बढ़ कर भी हो सकती है
मुझ को ये नहीं मा'लूम था
मैं ये समझ पाया नहीं हूँ आज तक
ख़बर ये आई थी
तबी'अत रात से बेहतर है कुछ इस वक़्त उन की
मुझे ये बात सुन कर तो ख़ुशी से झूम उठना चाहिए था
मगर मैं चुप खड़ा था
ये शायद वो नहीं था जो मैं सुनना चाहता था
तो क्या इस ख़ास पल में
मैं उन की मौत का ख़्वाहाँ था
और वो भी इस ज़रा सी बात पर
कि मैं ने रात यूँही दोस्तों के बीच में ये कह दिया था
मुझे आसार कुछ अच्छे नहीं लगते
सवेरे तक भी ये ज़िंदा अगर रह जाएँ तो जानो
कहा पूरा न होने की मिरी
बे'इज़्ज़ती
किसी की जान से बढ़ कर भी हो सकती है
मुझ को ये नहीं मा'लूम था
45648 viewsnazm • Hindi