डर
By shakeel-azmiFebruary 29, 2024
शो-रूमों से
डरने वाले
अच्छे लोगो
फ़ुटपाथों पर बिकने वाली
सारी चीज़ें
महँगी भी हैं
घटिया भी हैं
ये जो दिल में डर है
इस को पत्थर कर लो
इस पत्थर से शो-रूमों के शीशे तोड़ो
रंग-बिरंगी सारी ख़ुशियाँ घर ले आओ
इन ख़ुशियों के रंग बड़े पक्के होते हैं
ये भीगी आँखों से भी हँसते रहते हैं
डरने वाले
अच्छे लोगो
फ़ुटपाथों पर बिकने वाली
सारी चीज़ें
महँगी भी हैं
घटिया भी हैं
ये जो दिल में डर है
इस को पत्थर कर लो
इस पत्थर से शो-रूमों के शीशे तोड़ो
रंग-बिरंगी सारी ख़ुशियाँ घर ले आओ
इन ख़ुशियों के रंग बड़े पक्के होते हैं
ये भीगी आँखों से भी हँसते रहते हैं
49937 viewsnazm • Hindi