दीवाली

By balraj-komalNovember 30, 2021
दीवाली है
दीपों वाली
जगमग जगमग दीपों वाली दीवाली है
शब भर रौशनियाँ बांटेगी


धनवानों में
फ़ाक़ा-कशों में
हसब-ए-मुक़द्दर
लेकिन इन दीपों की लवें क्यों मद्धम सी हैं


उन नन्हे दीपों की लवों से
जो हर शाम मिरी पलकों पर जल उठते हैं
74877 viewsnazmHindi