दुश्मनी का लुत्फ़

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
किसी झगड़े से बस इतने ज़रा से फ़ासले पर
अगर अब भी हमारी दोस्ती क़ाएम है
तो आओ
मुबारकबाद दें इक दूसरे को


मगर इक बात समझा दूँ मैं तुम को
अगर हम में कभी झगड़ा हुआ भी
तो मैं उस दुश्मनी का लुत्फ़ तो लेने नहीं दूँगा तुम्हें हरगिज़
वो जिस की चाह हर झगड़े की ज़िम्मेदार होती है


मिरी नज़रों में झगड़े का तसव्वुर कुछ अलग है
वो है बस दोस्ती का ख़त्म हो जाना
मैं रिश्ते को कभी भी दुश्मनी की शक्ल में
जारी नहीं रखता


85867 viewsnazmHindi