एक लम्हा

By nasim-khanSeptember 27, 2023
एक लम्हा
इतना भयानक हो सकता है
कि तुम्हारी यादाशत छीन कर
तुम्हें माज़ी में भेज दे


एक दिन इतना
बुरा हो सकता है
कि तुम्हारी सारी ख़ुशियाँ छीन सके
एक रात इतनी डरावनी


हो सकती है
कि तुम्हें किसी ख़ुदा को मानने पर मजबूर कर दे
एक महीना
इतना मनहूस हो सकता है


कि तुम्हारा सारा साल
इश्क़ की नज़र हो जाए
एक साल
तुम्हारी ज़िंदगी बदल सकता है


और तुम सदियों तक
तारीख़ की गोद में सो सकते हो
40590 viewsnazmHindi